अल्मोड़ा: साह चौधरी समाज अल्मोड़ा के संस्थापक और पूर्व प्रधानाचार्य व वरिष्ठ व्यापारी गोविंद लाल साह (अम्बिका प्रिटिंग प्रेस) का निधन हो गया है।जौहरी बाजार निवासी साह का मंगलवार तड़के आकस्मिक निधन हो गया है । वह 83 वर्ष के थे,उनकी शवयात्रा आज अपराह्न 2.30बजे उनके निवास स्थान से विश्वनाथ घाट के लिए होगी।व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर साझा की है। उन्होंने कहा कि" व्यापार मंडल इस दुःख की घड़ी में शोक व्यक्त करता है और परिवारजनों को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना करता है।"