For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
almora   गुरुरानी खोला में शुरु हुआ सिलाई व पेंटिग प्रशिक्षण केन्द्र

Almora:: गुरुरानी खोला में शुरु हुआ सिलाई व पेंटिग प्रशिक्षण केन्द्र

04:31 PM Apr 02, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा:: सेवा भारती अल्मोड़ा, द्वारा वित्तपोषित धूनी मंदिर वार्ड गुरुरानी खोला में सिलाई व पेंटिंग का निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र शुरु हो गया है।केन्द्र का उद्घाटन विभाग प्रचारक अल्मोड़ा कमल द्वारा किया गया।

Advertisement


सेवा भारती द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शिक्षित,सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर कार्य किया जा रहा हैं।वार्ड में निवासरत कई महिलाएं प्रशिक्षण लेना चाहती हैं। उनको केंद्र की शिक्षिका ज्योति लोहनी द्वारा सिलाई व पेंटिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Advertisement


कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कमल,सेवा भारती की केंद्रीय कार्यकारिणी मंत्री, उत्तराँचल देवीय आपदा पीडित सहायता समिति की श्वेता उपाध्याय,सेवा भारती के पूर्णकालिक योगेश मेहता ,
प्रमोद चन्द्र लोहनी,केन्द्र शिक्षिका ज्योति लोहनी,धूनी मन्दिर वार्ड पार्षद मीरा मिश्रा, प्रेमा बिष्ट, ललिता मिश्रा, चंद्रकला उपाध्याय, हेमा गुरुरानी, कमला बिष्ट, प्रेमा बिष्ट, रमा गुरुरानी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement