अल्मोड़ा :एचएन बहुगुणा स्टेडियम में खेल महाकुंभ शुरू, खिलाड़ियों के पास न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक जीतने का मौका
Almora: Sports Mahakumbh starts at HN Bahuguna Stadium, players have a chance to win from Nyaya Panchayat level to state level
अल्मोड़ा :: खेल महाकुंभ 2024 के तहत शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अल्मोड़ा के हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
शुक्रवार से अल्मोड़ा जनपद की खत्याडी न्याय पंचायत के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित भी कराई गई।
खेल महाकुम्भ 2024 के उद्घाटन के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल महाकुम्भ 2024 का शुभारम्भ न्याय पंचायत स्तर पर आज अल्मोड़ा से हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुम्भ के माध्यम से दूरस्थ गॉवों के बच्चे जो खेल प्रतिभा रखते हैं उन्हें न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग करते हुए ब्लॉक स्तर, जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन अवसरों के माध्यम से न्याय पंचायत के बच्चे भी खेल के क्षेत्र में राज्य का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल भावना से खेलना ही असली खिलाड़ी की पहचान होती है। कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिद्वंदी की हार के लिए नहीं बल्कि स्वयं की जीत के लिए खेलें।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि उत्तराखंड में नई खेल नीति बनी तथा खिलाड़ियों को भी राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है।
कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक मनोज तिवारी ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं तथा सांस्कृतिक कलाकारों ने अपनी सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान अल्मोड़ा के प्रसिद्ध खिलाड़ियों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया तथा खेल के क्षेत्र में लक्ष्य सेन, एकता बिष्ट समेत अन्य खेल प्रतिभाओं के योगदान को भी सराहा गया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए माननीय मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए राज्यभर में चयनित हुए 2049 बालक एवं बालिकाओं को खेल उपकरण तथा छात्रवृति की धनराशि कुल 24588000 रुपये ( दो करोड़ पैंतालीस लाख अठ्ठासी हजार रुपए ) की धनराशि भी डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में डाली। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।
शुक्रवार को स्टेडियम में अंडर 17 बालक बालिका वर्ग में 600 मीटर तथा 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमे बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पलक भंडारी, द्वितीय स्थान हर्षिता बिष्ट तथा तृतीय स्थान खुशी रावत ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु गोस्वामी, द्वितीय स्थान योगेश मेहता तथा तृतीय स्थान रविन्द्र लटवाल ने प्राप्त किया। कैबिनेट मंत्री तथा अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विशेष प्रमुख सचिव उत्तराखंड शासन अमित सिन्हा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान, जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्या समेत अन्य उपस्थित रहे।