अल्मोड़ा:: छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित करने को लेकर छात्र मुखर, एक छात्र नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी, अन्य छात्रों ने भी कहा आंदोलन करेंगे
अल्मोड़ा: छात्र संघ चुनावों की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्र मुखर है, अल्मोड़ा में एक गुट ने आंदोलन जारी रखने की बात कही, तो दन्या में उछासं ने पुतला दहन किया, रानीखेत से भी विरोध प्रदर्शन की सूचना है जबकि एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली।
एनएसयूआई के अमित बिष्ट ने सोशल मीडिया पर अपने वाल पर वीडियो के साथ यह चेतावनी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि 48 घंटे के भीतर यदि चुनाव तिथि घोषित नहीं की गई तो 28 अक्टूबर को
वह गांधी पार्क में आत्मदाह को मजबूर होंगे।
उनकी पोस्ट वायरल हो रही है इसमे उन्होंने कहा है कि----
"साथियों इस तानाशाही सरकार और माननीय मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री की हिटलरशाही के विरोध में पिछले कई दिनों से समस्त छात्र समुदाय पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।।
हमारे द्वारा कड़ा विरोध किए जाने पर भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और न ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि के बारे में कुछ कहा गया।
इसीलिए साथियों मैं अमित बिष्ट इस वीडियो के माध्यम से राज्य सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व विश्वविधालय प्रशासन को स्पष्ट कह देना चाहता हूँ की यदि 48 घंटों के भीतर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो मैं सोमवार दिनांक 28/10/2024 को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आत्मदाह करूंगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत व विश्वविधालय प्रशासन की रहेगी।।"
इंकलाब जिंदाबाद छात्र एकता जिंदाबाद।।