Almora: Suraj of Unchavahan becomes officer in CRPF अल्मोड़ा:: मासी के ऊंचावाहन गांव निवासी सूरज रावत सीआरपीएफ में अफसर बन गये हैं।पासिंग आउट परेड में सूरज ने अपने पूरे बटालियन का नेतृत्व किया। पासिंग आउट परेड नीमच मध्यप्रदेश में हुई। ऊंचावाहन निवासी गोविंद सिंह सौण रावत के पुत्र सूरज रावत का CRPF में सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति हुई है।ऊंचावाहन गांव में जन्मे सूरज ने अपनी प्राथमिक और 12 वीं तक कि शिक्षा दिल्ली के सरकारी स्कूल से प्राप्त किया।सूरज का जन्म ग्राम ऊँचावाहन, पोस्ट ऑफिस मासी, तहसील चौखुटिया जिला अल्मोड़ा में हुआ बचपन में ही दिल्ली जाने के कारण उनकी प्राथमिक 1से 12 वी तक कि पढ़ाई दिल्ली के सरकारी स्कूल हुई है।एक सामान्य परिवार में जन्मे सूरज ने अपने बलबूते आज यह मुकाम हासिल किया है पूरे गांव निवासियों ने सूरज को शुभकामनांए देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं। गांव के पूर्व प्रधान समजसेवी शंकर सिंह बिष्ट, सूबेदार गोविन्द सिंह रावत, मोहन सिंह मेहरा दिल्ली विकास सिमित ऊँचावाहन के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, आनंद रावत, गिरीश बिष्ट, समाजसेवी जगदीश पाण्डेय आदि ने उन्हें बधाई दी है।सूरज की बड़ी बहन इन्दु रावत अभी असम राइफल,असम में तैनात हैं। और वह गांव की पहली बालिका है जिसने असम राइफल (सेना) ज्वाइन किया है।