For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   खाली स्टेट बिनसर में आयोजित हुआ होम स्टे संचालकों का प्रशिक्षण  प्रशिक्षकों को दिये होम स्टे संचालन के व्यवहारिक टिप्स

अल्मोड़ा:: खाली स्टेट बिनसर में आयोजित हुआ होम स्टे संचालकों का प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों को दिये होम स्टे संचालन के व्यवहारिक टिप्स

12:38 PM Aug 27, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Training of homestay operators was organized in Khali State Binsar, practical tips for running homestay were given to the trainers

आईएचएम रामनगर तथा विलेज वेज प्रा.लि. के संयुक्त तत्वाधान में बिनसर में आयोजित पांच दिवसीय होम स्टेट प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2024— आईएचएम रामनगर तथा विलेज वेज प्रा.लि. के संयुक्त तत्वाधान में बिनसर में आयोजित पांच दिवसीय होम स्टेट प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Advertisement

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से खाली स्टेट बिनसर में आयोजित इस प्रशिक्षण में बिनसर बन्य जीव विहार के निकटवर्ती क्षेत्र के होम स्टे संचालकों के साथ ही बागेश्वर जनपद के सूपी व धुर क्षेत्र के ग्रामीणों सहित 50 ग्रामीणों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।

Advertisement


यह प्रशिक्षण आईएचएम रामनगर के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय सिंह वह पवन सिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में स्वच्छता,रूम सर्विसेज,ड्रेस कोड,सामान्य व्यवहार, किचन सर्विस जैसे विषयों को शामिल किया गया।

Advertisement

Almora: Training of homestay operators was organized in Khali State Binsar


समापन अवसर पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की उपनिदेशक पूनम चंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन विकास बोर्ड उत्तराखंड में होम स्टे को बढ़ावा देने हेतु गंभीरता पूरक कार्य कर रहा है। भविष्य में होम स्टे से संबंधित अलग-अलग पहलुओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


विलेज वेज की निदेशक मनीष पांडे ने उम्मीद जताई कि यह प्रशिक्षण होम स्टे से जुड़े प्रतिभागियों की क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। लोक प्रबंध विकास संस्था के संचालक ईश्वर जोशी ने विलेज वेज तथा पर्यटन विकास परिषद का आभार व्यक्त करते हुए कहां की इस तरह के प्रशिक्षण क्षेत्र के युवाओं की क्षमता संवर्धन कर उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होंगें।


प्रशिक्षक डॉक्टर संजय सिंह तथा पवन सिंह द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर हिमांशु पांडे, वीरेंद्र सिह, घनश्याम पांडे, दीपक जोशी नंदा बल्लभ जोशी, सुशील कांडपाल, सोहन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
×