अल्मोड़ा:: जयन्ती व पुण्य तिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को दी श्रद्धांजलि
Almora: Tribute paid to former Chief Minister ND Tiwari on his birth anniversary and death anniversary
अल्मोड़ा: उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० पं० नारायण दत्त तिवारी की 99 वीं जयन्ती तथा छटवीं पुण्य तिथि, पर नगर निगम, सभागार अल्मोड़ा में उपस्थित सभी लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी जयन्ती व पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गयी ।
वक्ताओं ने स्व० तिवारी जी के बारे में कहा कि तिवारी ही ऐसे नेता हैं जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री रहे, तथा तिवारी जी 17 वर्ष की उम्र में अपने पिता पूर्णानन्द तिवारी जी के साथ स्वाधीनता आन्दोलन में जेल में बन्द रहे। शायद ही कोई ऐसा नेता हो जिनकी जयन्ती तथा पुण्य तिथि एक ही दिन हो।
वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी द्वारा उत्तराखण्ड में किये गये विकास कार्यों की जो नींव रखी उसे आज भी लोग याद करते हैं, उनके समय में अनेक अभूतपूर्व कार्य उत्तराखण्ड में किये गये, उनकी विकास के लिए काफी दूरदृष्टि थी। स्व० तिवारी को लोग भारत देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया ।
पूर्व राज्य मंत्री केवल सती ने सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव रखा कि केन्द्र सरकार स्व नारायण दत्त तिवारी जी को भारत रत्न प्रदान करें। साथ ही उत्तराखण्ड सरकार कुमाऊँ विश्वविद्याल नैनीताल का नाम पं० नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखा जाय। इसके अलावा स्व० तिवारी की जयन्ती व पुण्य तिथि 18 अक्टूबर का कार्यक्रम राजकीय घोषित किया जाय ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आनन्द सिंह बगडवाल द्वारा की गयी तथा संचालन मनोज सनवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी व एडवोकेट, केवल सती थे । उक्त कार्यक्रम में प्रकाश चन्द्र जोशी निवर्तमान पालिकाध्यक्ष, केवल सती एडवोकेट, अशोक पाण्डे पत्रकार, डॉ. जेसी० दुर्गापाल, सुनयना मेहरा, प्रताप सिंह सत्याल, तारा चन्द्र साह, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हेम चन्द्र जोशी, चन्द्र शेखर सिंह बनकोटी, निजाम कुरेशी, राधा विष्ट, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, लता तिवारी प्रदेश सचिव कांग्रेस, गीता मेहरा, लता पाण्डे, आनन्द सिंह बगडवाल, मनोज सनवाल, भूपेन्द्र सिंह भोज जिलाध्यक्ष कांग्रेस, दीपक कुमार, शरद चन्द्र साह, ताराचन्द्र जोशी नगर अध्यक्ष काग्रेस, राधा टम्टा, दीपा साह, इसरार अहमद,
केबी पाण्डे, ममता चौहान, रेखा चौहान, पुष्पा सती, भारत रत्न पाण्डे, दीप सिंह डॉगी, कवीन्द्र पन्त, भावना जोशी, पीसी तिवारी, खलील अहमद, कृष्ण सिंह, धनश्याम गुरूरानी, राजेश शर्मा, दिनेश भट्ट, गिरीश धवन, सीएसएस सिराड़ी, श्रीश कपूर, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।