Almora::नवरात्रों का माहौल और दिन की रामलीला, गोविंदपुर में 10 दिवसीय रामलीला शुरू
अल्मोड़ा:: चैत्र नवरात्रों में कृष्णामंदिर परिसर में दिन की रामलीला शुरु हो गई है। 10 अप्रैल को महा भंडारे के साथ रामलीली का समापन होगा।
श्री बाल राम लीला कमेटी की ओर से प्रथम दिवस मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश नयाल, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया और मण्डल अध्यक्ष गणेश जलाल की मौजूदगी में रामलीला का उद्घाटन किया गया।
इस आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
मुख्य अतिथि महेश नयाल ने सभी को इस आयोजन की बधाई दी और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। पहले दिन नटी सूत्रधार संवाद और राम जन्म प्रसंगो का मंचन किया गया।
इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष बिरेंद्र चिलवाल,गोविंदपुर में रामलीला की नींव रखने वाले जागेश्वर से आए हुए लाल बाबा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिरेंद्र शाही , ललित तिवारी , एडवोकेट हरीश चिलवाल, सुंदर मटियानी ,पान सिंह ,राजू सिनारी , गोपाल गोस्वामी,महेश डांगी ,मनीष बिष्ट ,महेंद्र बिष्ट,आनंद नेगी, हेम जोशी ,राजू बिष्ट ,गणेश अधिकारी आदि मौजूद थे।