For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ रमेश सिंह पाल की पुस्तक  i know the human mind” का मुंबई मे हुआ विमोचन

अल्मोड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ रमेश सिंह पाल की पुस्तक "I Know The Human Mind” का मुंबई मे हुआ विमोचन

12:02 PM Jun 08, 2025 IST | editor1
Advertisement


अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ रमेश सिंह पाल द्वारा अंग्रेजी में लिखित पुस्तक "I Know the Human Mind" (आई नो दा ह्यूमन माइंड) का विमोचन सोनी टीवी के बहुचर्चित धारावाहिक सीआईडी के कलाकारों द्वारा जुहू मुंबई स्थित स्टूडियो में बीते 7 जून 2025 को किया गया।

Advertisement


यह डॉ. पाल की पांचवी पुस्तक है, इससे पहले वर्ष 2018 में “अपना स्वरूप” (हिंदी), वर्ष 2020 में “स्पिरिचुअल विजडम”(अंग्रेजी) और वर्ष 2023 में “रूपांतरण के सूत्र” (हिंदी) तथा 2024 में "मृत्यु से मुक्ति तक" नामक पुस्तके उनके द्वारा लिखी जा चुकी है। डॉ पाल की पुस्तकों को देश की पार्लियामेंट लाइब्रेरी के साथ-साथ, विश्वविद्यालयों औऱ भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों के पुस्तकालयों में सम्मिलित किया गया है। डॉ पाल यूनेस्को समावेशी नीति प्रयोगशाला के लिए भारत से नामित विशेषज्ञ भी हैं।

Advertisement

वर्तमान पुस्तक "आई नो दा ह्यूमन माइंड" मनुष्य मन तथा उससे जुड़े आध्यत्मिक पहलुओं को ध्यान में रखकर लिखी गयी है।

Advertisement

इस मौके पर सी.आई.डी. धारावाहिक के कलाकार जैसे शिवाजी साटम (एसीपी प्रधुम्न), दयानन्द शेट्टी (इंस्पेक्टर दया), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत), श्रद्धा मुसले (डॉ तारिका), ऋषिकेश पांडेय (इंस्पेक्टर सचिन) के साथ-साथ डायरेक्टर ईश्वर सिंह मौजूद रहें। धारावाहिक की टीम ने डॉ पाल को उनकी किताब के लिए बधाई दी और कहाँ की ये पुस्तक मनुष्य मन को और बेहतर ढंग से समझने में पूरी टीम के लिए मददगार साबित होगी।

डॉ पाल ने धारावाहिक सीआईडी टीम का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए, पूरी टीम को अल्मोड़ा आमंत्रित किया तथा धारावाहिक के कुछ एपीसोड अल्मोड़ा के आप-पास सूट करने का अनुरोध किया।

Advertisement


अल्मोड़ा मेयर, अजय वर्मा सहित नगर के गणमान्य व्यक्तिओ ने डॉ. पाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अपनी खुशी व्यक्त की है।

Advertisement