Almora's Chayanit Joshi won two medals for India in the India International Challenge Badminton Tournamentअल्मोड़ा: अल्मोड़ा के चयनित जोशी ने 12 नवंबर से 17 नवंबर तक रायपुर,(छत्तीसगढ़) में आयोजित सीएम् ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चेलैंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में डबल्स तथा मिक्स डबल्स में दो कांस्य पदक जीतकर देश तथा उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है।उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी बताया कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले डबल्स में हरियाणा के अपने जोड़ीदार मयंक राना के साथ खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के अभिन्न मोहांती और आयुश पटनायक की जोड़ी को 21-12,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्हें भारत के ही हरिहरन अमासकुरानन और रुबन कुमार रेथिनसाभापथि की जोड़ी से 21-16,21-10 से पराजित होना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक मिला।उन्होंने मिक्स डबल्स में भी दिल्ली कीकाब्या गुप्ता के साथ जोड़ी बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश की रितिका ठक्कर और नवनीत बोकका की जोड़ी को 21-12,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल मैच में उन्हें एक बार फिर भारत के ही आशिथ सूर्या और अमुथा प्रमुथेश की जोड़ी से 14-21,21-17,21-19 से हार मिली और एक बार फिर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।चयनित जोशी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बीएस मनकोटी कोच और मेंटर गोपीचंद, उनके माता-पिता सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ तथा अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।चयनित जोशी वर्तमान में गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं और लगातार अच्छा खेलते हुए नेशनल तथा इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत रहे हैं।