अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा के चयनित जोशी ने इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को दिलाए दो पदक

03:25 PM Nov 20, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Almora's Chayanit Joshi won two medals for India in the India International Challenge Badminton Tournament

Advertisement

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के चयनित जोशी ने 12 नवंबर से 17 नवंबर तक रायपुर,(छत्तीसगढ़) में आयोजित सीएम् ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चेलैंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में डबल्स तथा मिक्स डबल्स में दो कांस्य पदक जीतकर देश तथा उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है।

Advertisement

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी बताया कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले डबल्स में हरियाणा के अपने जोड़ीदार मयंक राना के साथ खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के अभिन्न मोहांती और आयुश पटनायक की जोड़ी को 21-12,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्हें भारत के ही हरिहरन अमासकुरानन और रुबन कुमार रेथिनसाभापथि की जोड़ी से 21-16,21-10 से पराजित होना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक मिला।

Advertisement


उन्होंने मिक्स डबल्स में भी दिल्ली की
काब्या गुप्ता के साथ जोड़ी बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश की रितिका ठक्कर और नवनीत बोकका की जोड़ी को 21-12,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल मैच में उन्हें एक बार फिर भारत के ही आशिथ सूर्या और अमुथा प्रमुथेश की जोड़ी से 14-21,21-17,21-19 से हार मिली और एक बार फिर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।


चयनित जोशी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बीएस मनकोटी कोच और मेंटर गोपीचंद, उनके माता-पिता सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ तथा अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।


चयनित जोशी वर्तमान में गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं और लगातार अच्छा खेलते हुए नेशनल तथा इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article