Almora's Dussehra: cultural colours, artistic effigies and gaiety अल्मोड़ा: देश के प्रसिद्ध दशहरे में से एक दशहरा अल्मोड़ा का हैं शनिवार को यह कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया।यहां रावण परिवार के 17 पुतलों को पूरे बाजार में भ्रमण कराने के बाद दहन किया गया।पुतले इतने आकर्षक और कलात्मक थे कि देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे।अल्मोड़ा का दशहरा: सांस्कृतिक रंग, कलात्मक पुतले और उल्लास की धूमsee this video देश भर में असत्य पर सत्य की जीत को लेकर रावण परिवार के पुतलों का दहन किया जाता है। अल्मोड़ा नगर में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ, खर-दूषण. त्रिसरा सहित 17 पुतलों का निर्माण किया गया था। जिन्हें शिखर तिराहें से लेकर पूरे बाजार में भ्रमण कराकर एसएसजे के मैदान को ले जाया गया।यहां पिछले एक माह से युवा पूरे जोश और उत्साह से रात तक युवा पुतलों का निर्माण करते है और जमकर जश्न मनाते हुऐ पूरे बाजार में भ्रमण कराते है।इस बार पुतलों के जुलूस को और आकर्षण बनाने के लिए 14 सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुती दे रहे है। उद्घाटन समारोह के बाद सभी पुतलों को बाजार मार्ग से दहन स्थल को रवाना किया इसके पीछे रामडोला रवाना हुआ।इससे पूर्व नगर के विभिन्न स्थानों पर बनी दुर्गा प्रतिमाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया यहां महाआरती के बाद उन्हें विसर्जन के लिए रवाना किया गया।