अल्मोड़ा की दो बहनों का कमाल,योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट में जीता रजत
Amazing work of two sisters of Almora, won silver in Yonex All India Junior Badminton Prize Money Tournament
अल्मोड़ा, 09 अगस्त 2024- भुवनेश्वर मे खेली गई योनेक्स आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत ने रजत पदक जीत लिया है।
यह जानकारी उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने दी।
उन्होंने बताया कि बीते 01 से 07 अगस्त तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में अयोजित इस टूर्नामेंट में मनसा और गायत्री रावत ने लगातार अच्छा खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक की दीपिका राज अदिति और पोननमा बी वी विधि की जोड़ी को 19-21,21-18,और 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने प्रवंधिका आर और हाशिनी एस (तमिलनाडु) की जोड़ी को 7-21,21-18,21-18 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया ।
फाइनल में एक कड़े मुकाबले में तमिलनाडु के ही श्रीनिधि एन और रेशिका यू की जोड़ी से 15-21,16-21 से पराजित होना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
मनसा और गायत्री रावत दोनों बहनें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और हर टूर्नामेंट में कोई न कोई पदक अवश्य जीत रही है।
मनसा व गायत्री की अंडर-19 जूनियर में देश में प्रथम रैंक है ।
दोनों बहनें प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कीच डीके सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग कर रही हैं।
मनसा व गायत्री कई बार एशियन चैंपियनशिप व कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है ।
उनके इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बीएस मनकोटी ,कोषाध्यक्ष राम अवतार सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों ,सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मनसा , गायत्री व टूर्नामेंट मैं शामिल उनके कोच लोकेश नेगी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ।