अंबेडकर जयंती की रैली में गोरखपुर में जश्न के बीच पसरा मातम, युवक की हुई दर्दनाक मौत, जानिए पूरी घटना
बाँसगांव थाना क्षेत्र के शैरो गांव में अम्बेडकर जयंती का उल्लास उस वक्त गहरे शोक में डूब गया, जब एक बेहद दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय अभिषेक कुमार की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि बार-बार डॉक्टर साहब अंबेडकर के प्रति श्रद्धा और उत्साह से निकाली गई रैली में शामिल अभिषेक के कंधों पर गांव का गर्व और झंडा रखा था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
बताया जा रहा है सुबह 9:00 बजे जब गांव और आसपास के लोग एकजुट होकर रैली में बाबा साहब के आदर्शों को याद कर रहे थे, तभी अभिषेक का लोहे की रॉड से ऊंचा किया गया झंडा अनजाने में हाईटेंशन तार से टकरा गया। पलक झपकते ही तेज करंट ने अभिषेक को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गया।
ग्रामीणों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अब यह खबर हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है और हरिजन बस्ती का जश्न मातम में बदल गया है जिस घर में सुबह हंसी खुशी थी अब मन सन्नाटा छा गया है।
अभिषेक के माता-पिता और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह गांव का होनहार बेटा था, जिसके सपने अभी अधूरे ही रह गए।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव वाले सदमे में हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अभिषेक के परिवार को उचित मुआवजा मिले और भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
शैरो गांव अम्बेडकर जयंती का यह दिन, जो गर्व और एकता का प्रतीक था, अब एक ऐसी दर्दनाक याद बन गया है, जो दिलों को हमेशा कचोटेगी। अभिषेक की मुस्कान भले ही अब न दिखे, लेकिन उसकी यादें गांव के हर कोने में जिंदा रहेंगी।