For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अंबेडकर जयंती की रैली में गोरखपुर में जश्न के बीच पसरा मातम  युवक की हुई दर्दनाक मौत  जानिए पूरी घटना

अंबेडकर जयंती की रैली में गोरखपुर में जश्न के बीच पसरा मातम, युवक की हुई दर्दनाक मौत, जानिए पूरी घटना

12:17 PM Apr 15, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

बाँसगांव थाना क्षेत्र के शैरो गांव में अम्बेडकर जयंती का उल्लास उस वक्त गहरे शोक में डूब गया, जब एक बेहद दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय अभिषेक कुमार की जान चली गई।

Advertisement

बताया जा रहा है कि बार-बार डॉक्टर साहब अंबेडकर के प्रति श्रद्धा और उत्साह से निकाली गई रैली में शामिल अभिषेक के कंधों पर गांव का गर्व और झंडा रखा था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

Advertisement


बताया जा रहा है सुबह 9:00 बजे जब गांव और आसपास के लोग एकजुट होकर रैली में बाबा साहब के आदर्शों को याद कर रहे थे, तभी अभिषेक का लोहे की रॉड से ऊंचा किया गया झंडा अनजाने में हाईटेंशन तार से टकरा गया। पलक झपकते ही तेज करंट ने अभिषेक को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गया।

Advertisement


ग्रामीणों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अब यह खबर हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है और हरिजन बस्ती का जश्न मातम में बदल गया है जिस घर में सुबह हंसी खुशी थी अब मन सन्नाटा छा गया है।

Advertisement


अभिषेक के माता-पिता और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह गांव का होनहार बेटा था, जिसके सपने अभी अधूरे ही रह गए।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव वाले सदमे में हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अभिषेक के परिवार को उचित मुआवजा मिले और भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।


शैरो गांव अम्बेडकर जयंती का यह दिन, जो गर्व और एकता का प्रतीक था, अब एक ऐसी दर्दनाक याद बन गया है, जो दिलों को हमेशा कचोटेगी। अभिषेक की मुस्कान भले ही अब न दिखे, लेकिन उसकी यादें गांव के हर कोने में जिंदा रहेंगी।

Advertisement
Tags :