गर्भवती महिला को लेकर जा रही एंबुलेंस में लगी आग, उड़े परखच्चे, देखें वीडियो में
महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार रात एक भयानक हादसा होने से बच गया। यहां गर्भवती महिला को लेकर जा रही एंबुलेंस में इंजन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सतर्कता से प्रेग्नेंट महिला और उसके परिजनों की जान बच गई।
आग लगने से एंबुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया, इससे एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि घरों की खिड़कियां भी टूट गईं।
मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस के इंजन से शुरू से ही धुआं आ रहा था। जिसके बाद से ड्राइवर सतर्क हो गया और एंबुलेंस रोक कर सभी को बाहर निकाल दिया। घटना में किसी के घायल और हताहत होने की खबर नहीं है।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस में आग लगी हुई है, इसके बाद उसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर धमाके के साथ फट जाता है। एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि घटना दादा वाडी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर हुई। एबुलेंस गर्भवती महिला और उसके परिवार को एंरडोल सरकारी हाॅस्पिटल ले जा रही थी।
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। इससे पहले महाराष्ट्र के मुंबई में सड़े-गले शव के 7 टुकड़े बरामद होने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।