For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कानपुर में 11 माह के बच्चे की पानी की बाल्टी में गिरकर हुई मौत  जाने इस हादसे की बड़ी वजह

कानपुर में 11 माह के बच्चे की पानी की बाल्टी में गिरकर हुई मौत, जाने इस हादसे की बड़ी वजह

01:56 PM Feb 11, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

कानपुर में कल्याणपुर के आवास विकास नंबर 3 में रविवार को एक बेहद दर्दनाक घटना हुई। एक दुकान में काम करने वाले युवक का 11 माह का बेटा पानी भरी बाल्टी में गिर कर डूब गया। हादसे के वक्त मासूम की मां पास में ही झाड़ू लगा रही थी। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

Advertisement

कल्याणपुर की आवास विकास तीन निवासी राहुल कुमार गुमटी नंबर पांच स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करता है। परिवार में पत्नी अंजनी , बड़ा बेटा अयांश, छोटा बेटा राघव (11 माह) था। ताई पूजा ने बताया कि शनिवार को राघव के साल भीतर होने वाली पूजा के चलते घर में एक बड़ी पार्टी रखी गई थी। परिवार के सभी रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था।

Advertisement

Advertisement

घर के बाहर एक टेंट लगा हुआ था। रविवार को सभी रिश्तेदारों के जाने के बाद घर में सफाई का काम चल रहा था। अंजनी बेटे राघव को पहली मंजिल वाले कमरे में खिला रही थी। अंजनी झाड़ू लेकर दूसरे कमरे में सफाई करने चली गई। काम खत्म करने पर जब वह लौटी तो उसको राघव कमरे में नहीं दिखा। आसपास के अन्य कमरों में ढूंढने के बाद वह बाथरूम के पास पहुंची, तो राघव पानी की बाल्टी में औंधे मुंह पड़ा था।

अंजनी चिल्लाते हुए बच्चे को लेकर नीचे की ओर भागी। परिवार के बाकी लोग राघव को कल्याणपुर के नीचे अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने से मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार और आसपास के लोग घर पहुंचे जिसमें अधिकांश वह लोग थे जो पार्टी में शामिल होने आए थे।

डॉक्टरों के मासूम को मृत घोषित करते ही मां अंजनी जोर-जोर से माथा पीटने लगी। रोते हुए बस एक ही बात के लिए खुद को कोसती रही

हादसे के बाद मासूम की मौत से गमगीन पिता राहुल बेटे के शव के पास देर तक बैठे रहे। उन्होंने कहा कि बेटा पापा-पापा बोलने लगा था। चलने भी लगा था और इतना कहकर रोने लगे।

Advertisement