अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

बागेश्वर में साहस की मिसाल: युवती ने तेंदुए से भिड़कर पालतू कुत्ते की बचाई जान

08:19 PM Mar 27, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement

l

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ के लमचूला गांव में एक साहसी युवती ने अपने पालतू कुत्ते की रक्षा के लिए तेंदुए का सीधा सामना किया। 18 वर्षीय रेनू रात के समय अपनी रसोई में खाना बना रही थी, तभी अचानक तेंदुआ उसके कुत्ते पर झपट पड़ा। अपने प्रिय कुत्ते को बचाने के लिए रेनू ने हिम्मत दिखाई और बिना डरे तेंदुए से भिड़ गई। उसने शोर मचाते हुए तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने हमला कर दिया और उसके हाथ पर पंजे से गहरा घाव कर दिया।

Advertisement

रेनू के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां, पिता और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। बढ़ते शोरगुल से घबराकर तेंदुआ कुत्ते को लेकर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद परिजन तुरंत रेनू को उपचार के लिए सीएचसी बैजनाथ ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।

Advertisement

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि जंगली जानवरों के खतरे से बचा जा सके। वन विभाग के रेंजर केवलानंद पांडेय ने बताया कि युवती के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जंगली जानवरों से सावधान रहने की सलाह दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement