इराक में नए कानून को लेकर काफी विवाद हो रहा है जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र को घटकर 9 साल कर दिया गया है। इस कानून की प्रस्तावित रूपरेखा पेश की गई, जिसके बाद इराक में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी आलोचना शुरू हो गई है।सोशल मीडिया पर इस कानून को लेकर अब गहरी बहस भी छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर इसी बीच एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची को देखा जा सकता है जो स्मोक कलर से खेलते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में जो बच्ची दिख रही है बताया जा रहा है वह केवल 9 साल की है और वह इराक की मुस्लिम परिवार से है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मुस्लिम बच्ची का वीडियो @ManojSh28986262 नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा है, इराक की 9 साल की मुस्लिम बच्ची? खेलने कूदने की उम्र में उसका निकाह हो चुका है और यह गर्भवती है? इस वीडियो में आप देख सकते कि बच्चे अपने हाथ में एक स्मोक कलर को लिए हुए और हाथ बार-बार अपने पेट पर रखती हुई नजर आ रही है और इस बच्ची का पेट भी निकला हुआ है।बताया जा रहा है 9 साल की लड़की ना तो मानसिक ना ही शारीरिक रूप से शादी के लिए तैयार होती है। लेकिन इस वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है की बच्ची प्रेग्नेंट है।लोगों ने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।एक यूजर का कहना है कि मुस्लिम धर्म के लोग मानवता और मानव जाति के विध्वंसक हैं। बहुत शर्मनाक घटना और नया कानून। वहीं एक दूसरे यूजर ने इस बच्ची को देखकर दुख जताया है।इराक की 9 साल की मुस्लिम बच्ची?खेलने कूदने की उम्र में उसकी निकाह हो चुकी है और यह गर्भवती है?#Shocking #ViralVideo pic.twitter.com/JdSYsFqZWT— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 16, 2024