बीएलओ का मानदेय बढ़ाने व ऑन लाइन कार्य के लिए मोबाइल देने की मांग, ऑंगनबाड़ी वर्कर ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
10:21 PM Aug 27, 2024 IST | editor1
Advertisement
Anganwadi worker gave memorandum to District Magistrate demanding increase in honorarium of BLO and giving mobile for online work
Advertisement
अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2024- उत्तराखंड ऑंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बीएलओ का मानदेय बढ़ाने की मांग की है।
Advertisement
ज्ञापन मे कहा गया है कि बीएलओ का मानदेय बहुत कम है, जो कि वर्तमान में 6000 हजार दिया जाता है।
वर्तमान महंगाई को देखते हुए 15000 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिये जाने,ऑनलाइन काम करने के लिए मोबाइल फोन और
ऑनलाइन काम रिचार्ज का पैसा दिया जाए, साथ ही ट्रेंनिग का T.A. दिया जाय।
इसके अलावा उन्होंने बीएलओ का मानदेय तय समय पर दिए जाने की भी मांग की है। संगठन ने जिलाधिकारी से अपने स्तर से प्रयास करने का अनुरोध किया है।
इस मौके पर उत्तराखण्ड राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ अल्मोड़ा की जिलाध्यक्ष किरन जोशी, धना नगरकोटी, गीता जोशी, किरन पिलख्वाल, सुनीता तिवाड़ी कमला लटवाल, दीपा आर्या, नीतु टम्टा, हंसा, रेनु, नीमा आदि मौजूद थे।
Advertisement