हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जैंती महाविद्यालय से विज्ञान संकाय हटाने से नाराज पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने किया 24 घंटे का उपवास कहा सरकार को वापस लेना ही होगा यह शिक्षा विरोधी निर्णय

जैंती महाविद्यालय से विज्ञान संकाय हटाने से नाराज पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने किया 24 घंटे का उपवास कहा सरकार को वापस लेना ही होगा यह शिक्षा विरोधी निर्णय

01:33 PM Oct 26, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Angered by the removal of science faculty from Jainthi College, former Vice President Kunjwal fasted for 24 hours

Advertisement

अल्मोड़ा: जैंती क्षेत्र के श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय से विज्ञान संकाय हटा दिए जाने के सरकार के फैसले के विरोध में उपवास पर बैठे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श गोविंद सिंह कुंजवाल का उपवास को शनिवार को 24 घंटे पूरे हो गए।

Advertisement

उपवास कार्यक्रम पूर्ण होने पर पुर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सरकार के ऐसे पहाड़ विरोधी फैसलों के हर सम्भव विरोध किया जायेगा, शहीदों की भूमि जैंती क्षेत्र की महान जनता के हितों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Advertisement


कुंजवाल ने कहा कि सरकार को अपनी पहाड़ विरोधी सोच को छोड़ना ही होगा। जैंती क्षेत्र से लगातार उनके कार्यकाल में स्थापित संस्थानों को कमजोर करने की सरकार की मंशा की वह सफल नही होने देंगें।


कुंजवाल ने जैंती क्षेत्र की जनता का आहवान करते हुए के कहा कि उक्त सभी कमजोर हो रहे संस्थान जैंती क्षेत्र के युवाओं पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सहायक है, इन्हें इसी मंशा के साथ खुलवाया गया था कि ये क्षेत्र के बौद्धिक विकास में सहायक बनें परन्तु भाजपा सरकार की नजर इन संस्थानों का महत्व समाप्त कर क्षेत्र की जनता के हितों पर हमला करने की है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को ऐसे हर फैसले का विरोध करना चाहिए।


उन्होंने कहा कि शहीद भूमि जैंती की भूमि स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की भूमि है ऐसे अतिमहत्वपूर्ण स्थान होने के बावजूद इन स्थापित महत्वपूर्ण संस्थानों को इस तरह कमजोर किया जाना स्वीकार्य नही है। सरकार को अपने फैसलों पर पुनर्विचार करने चाहिए।


शनिवार को कुंजवाल के 24 घंटे के उपवास कार्यकम के समापन पर जैंती महाविद्यालय की छात्र छात्राओं में कविता बिष्ट, रक्षित भट्ट,सपना आर्य,सपना कोहली,रेनु आर्य, हेमा आर्य,रेनु,मंजू, रेनु,उर्मिला, मोनिका,सुशीला, सुनीता,कमला भावना, प्रीति, ज्योति, नीतू आर्य, मीनाक्षी, हर्षिता भट्ट, रश्मि धौनी, दीपा ढेला,अनिता बिष्ट, ज्योति बिष्ट, प्रीति विष्ट, संगीत टम्टा, सुनीता फर्त्याल, राधा कार्की, हेमा, कमला नेगी,शगुन बिष्ट,नरेंद्र कार्की,काजल, हिमांशु बगडवाल, आदि छात्र छात्राओं ने भी उक्त उपवास कार्यक्रम को समर्थन दिया।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने जूस पिलाकर गोविंद सिंह कुंजवाल का उपवास समाप्त करवायाआज के समापन कार्यक्रम में गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, पूरन बिष्ट, चन्दन बिष्ट,रमेश बिष्ट, पान सिंह बर्गली, निर्मल रावत, भुवन गहरवाल , गोपाल महरा, प्रताप राम आर्य, प्रदीप बिष्ट, हर सिंह गहतोड़ी, योगेश गुरुरानी, दीवान करायत, नवीन कोहली,प्रकाश गुरुरानी, भीम सिंह हरीश सिंह,प्रेम सिंह नेगी, मनोहर सिंह, अजय गोस्वामी, गंगा सिंह धानक, कुँवर की नेगी,शंकर सिंह भंडारी, विशन कुंजवाल, किशोर कुंजवाल, हरीश भट्ट, पुष्कर रजवार, त्रिलोक सिंह बिष्ट, मोहन जोशी, गिरीश जोशी, देवेंद्र धौनी, राम सिंह रजवार, प्रेम बल्लभ काण्डपाल, नारायण रजवार, जगदीश धौनी, किशन सिंह बिष्ट,धन सिंह, यशपाल आर्य, सूर्या राजवार, कमल सतवाल, दीवान सतवाल, विक्रम सतवाल, सतीश चन्द्र पंत जीत सिंह रणजीत सिंह, कुन्दन कुंजवाल, मोहन कुंजवाल, पान सिंह गौरा,पुरन सिंह,अर्जुन नाथ, हरीश नेगी,बहादुर नेगी,नवीन पंत,मदन सिंह कुंजवाल, देवेंद्र जोशी राम सिंह धानक, मोहन सिंह, सज्जन सिंह,गोविंद बोरा,डिकर सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
×