For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ankit murder case rudrapur  पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत पैसों से जुड़ा है मामला

ANKIT MURDER CASE RUDRAPUR- पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत,पैसों से जुड़ा है मामला

05:28 PM Apr 16, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

15 अप्रैल को हुए अंकित हत्याकांड का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। उसका पिता ही हत्यारा निकला। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।बताते चले कि उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार, 15 अप्रैल को 15 साल के किशोर अंकित की लाश बरामद हुई थी।

Advertisement


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल बच्चे का गला घोंटने और चेहरे पर चोट के निशान देखे। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। बच्चे की मां द्वारा मुकदमा दर्ज कराने से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को बरकरार रखते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने जल्द ही पूरे मामले की तह में जाकर जांच की और संदेह की नज़र सीधे अंकित के पिता देवदत्त गंगवार पर गई।

Advertisement


पुलिस ने किया खुलासा:

Advertisement

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि देवदत्त गंगवार ने शुरुआत में अपना बर्ताव बदलते हुए यह दावा किया कि वह सुबह अंकित को स्कूल छोड़कर ड्यूटी चला गया था। लेकिन पूछताछ के दौरान, देवदत्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना की सच्चाई यह सामने आई कि देवदत्त के घर पैसों को लेकर बार-बार झगड़ा होता था और अंकित कई बार घर से पैसे चुराता था जिससे घर में अक्सर मारपीट की स्थिति बनी रहती थी।

Advertisement

उसी दिन घर में हुई मारपीट के दौरान देवदत्त ने अपने बेटे के साथ योजनाबद्ध तरीके से हमला किया। घटना के दिन, देवदत्त ने स्कूल छोड़ने के बहाने अंकित को घटनास्थल पर ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने देवदत्त गंगवार को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ जारी रखी है, जिससे आगे की सच्चाई सामने आने की संभावना है।

Advertisement