देहरादून से मुरादाबाद को जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक पोल से टकरा गई। इस दौरान चार यात्री घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया। जहां उनका उपचार हुआ। अन्य यात्रियों को दूसरी बसों के माध्यम से गंतव्य को रवाना किया गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6:45 पर देहरादून से मुरादाबाद जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर लगे एक पोल से टकरा गई। उसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस में करीब 27 यात्री सवार थे। जिनमें करीब चार लोगों को चोटे आई है।मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से आ रही रोडवेज की बस काफी तेज गति से आ रही थी। जिस पर लाइन बदलने के दौरान लेन न.आठ पर ड्राइवर बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पोल से टकरा गयी।इसके बाद कई यात्री तेज गति से बस चला रहे बस ड्राइवर मुरादाबाद निवासी ओमराज उम्र 38 वर्ष से भी उलझने लगे। जिस पर बीच बचाव कर लोगों ने मामले को शांत किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया जहां उनका उपचार किया गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि दुर्घटना में बस परिचालक विजयपाल सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी जिला बिजनौर के अलावा बरेली निवासी यात्री उर्मिला उम्र 42 वर्ष, पंजाबी कालोनी देहरादून निवासी सफीक उम्र 38 वर्ष व रुखसाना उम्र 33 वर्ष को मामूली चोटे आई हैं। जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया है।वहीं बस को मार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया गया। घटना प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रतीत हो रही है।