For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
uttarakhand  यहां चकबन्दी अधिकारी का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Uttarakhand- यहां चकबन्दी अधिकारी का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

07:51 AM Aug 11, 2022 IST | editor1

ऊधमसिंहनगर। पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक संबंधी कारवाई करते हुए रूद्रपुर क्षेत्रअंतर्गत चकबन्दी अधिकारी के पेशकार को रू० 3000/- (तीन हजार रूपये मात्र) की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। खटीमा में भूखण्ड खरीदा के दौरान दाखिल खारिज की फाइल पर कार्रवाई के एवज में यह रिश्वत ली जा रही थी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता नईम खान, थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंहनगर ने दिनांक 22-07-2022 को 1064 एप पर शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त दिनांक 08-08-2022 को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रार्थी की पत्नी के नाम से भूखण्ड खरीदा था, उसकी दाखिल खारिज की फाइल चकबन्दी कार्यालय रूद्रपुर में प्रचलित है, जहां चकबन्दी अधिकारी के पेशकार आनन्द चन्द दाखिल खारिज के एवज में 3000/- रूपये रिश्वत की मांग कर रहे है।

Advertisement

इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा ने शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपों की जाँच कराने पर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर अनिल सिंह मनराल, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक चंचल शर्मा के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। दिनांक 10-08-2022 को ट्रैप टीम ने अभियुक्त आनन्द चन्द, प्रभारी पेशकार (उम्र 45 वर्ष) किच्छा, उधमसिंहनगर को रू० 3000/- (तीन हजार रूपये मात्र) की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

Advertisement

उक्त सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, हल्द्वानी में आरोपी आनन्द चन्द के विरूद्ध मु०अ०स० 07/2022 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। विवेचना निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी को सौपी गयी है। ट्रैप टीम को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा रू० 5,000/- के नकद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

Advertisement

Advertisement
×