For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
फ्रेशर पार्टी में पहुंच गए असमाजिक तत्व  छात्र को बुरी तरह से पीट दिया  गंभीर रूप से घायल

फ्रेशर पार्टी में पहुंच गए असमाजिक तत्व, छात्र को बुरी तरह से पीट दिया, गंभीर रूप से घायल

03:07 PM Oct 02, 2024 IST | editor1

नैनीताल में युवकों के एक गुट ने फ्रेशर पार्टी में आए एक छात्र के साथ मारपीट कर दी। छात्र को इस कदर पीट दिया कि वह घायल हो गया। यह पार्टी रूसी बाईपास में हो रही थी , तभी छात्र के साथ मारपीट हो गई जिसमे युवक के सिर, नाक और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। घायल के भाई ने पुलिस में नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार नैनीताल से लगभग 9 किलोमीटर दूरी पर स्थित रूसी बाईपास क्षेत्र में डीएसबी कॉलेज के छात्रों की एक फ्रेशर पार्टी चल रही थी। पार्टी के बीच रुद्रपुर और आसपास के कुछ असामाजिक तत्व पहुंच गए और इनके बीच कहासुनी हो गई, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि और मारपीट में उतारू हो गए। पार्टी में अन्य छात्रों के साथ विशांक भी एन्जॉय कर रहा था। तभी रूसी बाईपास में मौजूद दर्जनभर लोगों ने उस पर हमला कर दिया।

Advertisement

Advertisement

जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उसके साथी उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए। जहां उसके एक्स-रे और अन्य टेस्ट किये गए। बताया गया कि विशांक के सिर, नाक और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। घायल की दाई आंख में साइंस बोन में 3 जगह फ्रैक्चर पाया गया है। विशांक डीएसबी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। विशांक के भाई ने बताया कि उसे कई लोगों ने मारा, जिन्हें चिन्हित कर पुलिस को बता दिया गया है। घायल के भाई सिद्धार्थ ने पीयूष, प्रियांशु, गौरव, अर्जुन आदि पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Advertisement
× Ad Image