लॉस एंजिलिस की सड़कों पर उतरी सेना, ट्रंप के फैसले ने भड़काया माहौल
गाजा पट्टी के खान यूनिस इलाके में बनी एक सुरंग का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब फैल रहा है। इस वीडियो को इजरायली सेना ने खुद जारी किया है। दावा किया गया है कि ये सुरंग एक बड़े अस्पताल के नीचे बनाई गई थी। इजरायल का कहना है कि ये हमास की सीक्रेट टनल है जो काफी समय से इस्तेमाल हो रही थी।
उधर अमेरिका के पैरामाउंट शहर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लॉस एंजिल्स के पास लातिन मूल की आबादी वाले इस इलाके में गृह विभाग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शनकारियों और संघीय अधिकारियों के बीच लगातार दूसरे दिन झड़प हुई। प्रदर्शन के दौरान दंगारोधी गियर पहने सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस छोड़ी। फ्लैश बम फोड़े और असरदार गोलों का इस्तेमाल किया। इसके जवाब में गुस्साए लोगों ने सीमा गश्ती के वाहनों पर पथराव किया। सड़कों पर कूड़ा जलाकर रास्ते बंद कर दिए। इलाके में तनाव शुक्रवार से ही बना हुआ है। जब आव्रजन अधिकारियों ने लॉस एंजिलिस के फैशन डिस्ट्रिक्ट और होम डिपो में छापेमारी की थी। तब से अब तक सौ से ज्यादा आप्रवासियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस पूरे मामले पर व्हाइट हाउस की ओर से बयान भी सामने आया है। एक बड़े यूनियन नेता को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। उन पर कानून व्यवस्था में बाधा डालने का आरोप लगा है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप ने नेशनल गार्ड को तैनात करने का फैसला लिया है ताकि जो अराजकता फैल रही है उस पर लगाम लगाई जा सके। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि सैनिक कब तक पहुंचेंगे। वहीं कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम ने इस फैसले की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये जानबूझकर उठाया गया भड़काऊ कदम है जिससे हालात और बिगड़ेंगे। बाद में उन्होंने एक और बयान जारी कर कहा कि संघीय सरकार सिर्फ तमाशा खड़ा करना चाहती है। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।