अल्मोड़ा में आर्यन छात्र संगठन ने कारगिल विजय दिवस पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा, 26 जुलाई 2024
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा ने सोबन सिंह जीना परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर एक भावुक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया और उनकी याद में श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता और सुरक्षा की हमारी प्राथमिकता सैनिकों के बलिदान पर निर्भर है, और हमें उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ते हुए उनके योगदान को हमेशा सम्मानित करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान आर्यन छात्र संगठन के निशांत पांडेय ने कहा, "कारगिल युद्ध के कठिन समय में हमारी सेना ने अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। हमें गर्व है कि हमारे वीर जवानों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस विजय में उत्तराखंड के वीर जांबाजों का योगदान अतुलनीय था।"
निशांत पांडेय ने आगे कहा, "हमें अपने वीर जवानों के परिवारों, वीरांगनाओं और घायल जवानों की हर संभव मदद करनी चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी और यही हमारी जिम्मेदारी है।"
ये लोग रहे शामिल
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, निशांत पांडेय, नवीन पांडेय, रोमिल बोरा, पंकज भट्ट, अक्की, राहुल फुलारा, गोतम, कमल, सूरज, हिमांशी, रंजना, और तुषार समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।