चेन्नई के वेलाचेरी क्षेत्र में मां का दूध पीते समय दम घुटने से 23 दिन के नवजात की मौत हो गई इस घटना से मातम छा गया।चेन्नई के वेलाचेरी के पास नानमंगलम, एजुमलाई रोड पर एक निजी अपार्टमेंट में रहने वाले रामजी (35) एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।उनकी पत्नी हरिप्रिया हैं। उनके 10 साल की एक बेटी पहले से है। 23 दिन पहले हरिप्रिया ने फिर से एक बेटी को जन्म दिया।सोमवार रात को हरिप्रिया अपनी नवजात बच्ची को दूध पिला रही थीं। तभी अचानक बच्ची को दम घुटने लगा। यह देख हरिप्रिया डर गईं।जिसके बाद पड़ोसियों की सहायता से बच्ची को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को कोविलम्बाक्कम के एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची की पहले ही मौत हो चुकी थी।यह सुनकर हरिप्रिया फूट-फूटकर रोने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही मेडावक्कम पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर हरिप्रिया से पूछताछ शुरू की। इस घटना ने इलाके में गहरा शोक फैला दिया है।