हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ध्यान दें विक्रेता   डिब्बे समेत तोली गई मिठाई पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना  ग्राहक ऐसे करें शिकायत

ध्यान दें विक्रेता : डिब्बे समेत तोली गई मिठाई पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, ग्राहक ऐसे करें शिकायत

01:26 PM Oct 27, 2024 IST | editor1
Advertisement

दिवाली का त्योहार बस अब आने ही वाला है इसको लेकर लोगों ने मिठाई-ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करना शुरू कर दिया है। विक्रेता इनका वजन डिब्बे सहित कर रहे हैं। जबकि शासन से सख्त आदेश मिला है कि खाद्य वस्तु के साथ डिब्बे का वजन नहीं किया जाए।

Advertisement
Advertisement

पकड़े जाने पर बाट माप विभाग 50 हजार रुपये तक जुर्माना का वसूल सकता है।

Advertisement

Advertisement

विभाग द्वारा इस बारे में ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है । लोगों से बिल लेने की अपील की जा रही है। दिवाली के समय दुकानदार मिठाई के डिब्बे मोटे गत्ते से बनवाते हैं। जिनका वजन 150 से 200 ग्राम तक होता है। दुकानदार डिब्बे के वजन के साथ मिठाई का वजन करते हैं। दिवाली पर काफी लोग गिफ्ट के लिए ड्राई फ्रूट का डिब्बा लेते हैं। दुकानदार ड्राई फ्रूट का वजन बताता है, जबकि उसमें डिब्बे का वजन भी शामिल होता है।

Advertisement

मिठाई व ड्राई फ्रूट खरीदने पर पहले डिब्बे का वजन करा लें और उसके बराबर मिठाई व ड्राई फ्रूट का वजन कराएं। रसीद अवश्य लें। एक्सपायरी तारीख आदि की जांच भी अवश्य कर लें। दुकानदार नियम का पालन नहीं करता है, तो जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

बांट-माप निरीक्षक अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि दुकानदारों को डिब्बा समेत मिठाई नहीं देने के आदेश दिए हैं। कम मिठाई या ड्राई फ्रूट देने पर दुकानदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मिठाई के साथ डिब्बे का वजन करना विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 की धारा-12 का उल्लंघन और धारा-30 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। आगरा कार्यालय के नंबर 0562-2225247 पर घटतौली व तय शुल्क से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत ग्राहक कर सकते हैं।

Advertisement
×