सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर सच हुई बाबा बौखनाग की भविष्यवाणी , दिया था यह वचन
सिलक्यारा सुरंग पर 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर चर्चा में आए क्षेत्र के आराध्य देव बाबा बौखनाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहें है।
स्थानीय लोग बाबा बौखनाग के थान स्थान भाटिया गांव पहुंच मजदूरों को सही सलामत निकालने की अर्जी लगाते हुए मन्नत मांगी गई थी। जिस पर बौख के पशवा, माली , संजय डिमरी ने वचन दिया था कि अगले तीन दिन सुरंग में फंसे मजदूर सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे। इस बीच कोई न कोई अड़चन आएगी और आज ठीक तीसरे दिन मजदूरों को बाहर निकालने का रास्ता साफ हुआ। ताकि सुरंग से बाहर निकलने वाले मजदूरों के ऊपर बाबा बौखनाग देवता के मुताबिक अनुसार पूजा अर्चना की जा सकें।
ग्रामीणों का मानना है कि देवता की नाराजगी के चलते यह हादसा हुआ है। अभियान के दौरान हर दिन बाबा बौखनाग की पूजा करते रहे। वही उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में सफलतापूर्वक पाइप डालने सीएम धामी ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी है।