केदारनाथ मंदिर में भी दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, यहां बाबा केदारनाथ के मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया। वही धाम के कपाट शीतकाल के लिए 3 नवंबर 2024 की सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे।केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया अभी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल भुकुंड भैरव की पूजा-अर्चना भी बंद हो चुकी है। वहीं, दीपावली के लिए केदारनाथ मंदिर को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ का कहना है कि केदारनाथ मंदिर को इस दीपावली के त्यौहार में 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। महालक्ष्मी पूजन पर मंदिर परिसर में चारों तरफ दीपक जलाए गए।