Ruhafza पर अपने दिए बयान को लेकर मुश्किल में पड़ गए बाबा रामदेव, दिग्विजय सिंह ने थाने में दी शिकायत
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने योग बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। योग गुरु बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद के बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने टीटी नगर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज की।
शिकायत में उन्होंने यह भी कहा कि देश के धार्मिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। मैं एक हफ्ते इंतजार करूंगा। अगर प्राथमिक की दर्ज नहीं हुई तो मैं अदालत जाऊंगा। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि रामदेव का यह बयान धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंचने वाला और वैमनस्यपूर्ण है।
ज्ञात हो कि बाबा रामदेव का एक वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह पतंजलि के शरबत का प्रचार करने के दौरान यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि शरबत के नाम पर एक कंपनी है जो शरबत तो देती है, लेकिन शरबत से जो पैसा मिलता है, उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है।
रामदेव ने कहा था, “अगर आप वो शरबत पिएंगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे और पतंजलि का शरबत पिएंगे तो गुरुकुल बनेंगे, आचार्य कुलम बनेगा, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। इसलिए मैं कहता हूं ये 'शरबत जेहाद' है। जैसे 'लव जेहाद', 'वोट जेहाद' चल रहा है वैसे ही 'शरबत जेहाद' भी चल रहा है।”