For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ruhafza पर अपने दिए बयान को लेकर मुश्किल में पड़ गए बाबा रामदेव  दिग्विजय सिंह ने थाने में दी शिकायत

Ruhafza पर अपने दिए बयान को लेकर मुश्किल में पड़ गए बाबा रामदेव, दिग्विजय सिंह ने थाने में दी शिकायत

12:54 PM Apr 16, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने योग बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। योग गुरु बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद के बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने टीटी नगर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज की।

Advertisement


शिकायत में उन्होंने यह भी कहा कि देश के धार्मिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement


दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। मैं एक हफ्ते इंतजार करूंगा। अगर प्राथमिक की दर्ज नहीं हुई तो मैं अदालत जाऊंगा। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि रामदेव का यह बयान धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंचने वाला और वैमनस्यपूर्ण है।

Advertisement


ज्ञात हो कि बाबा रामदेव का एक वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह पतंजलि के शरबत का प्रचार करने के दौरान यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि शरबत के नाम पर एक कंपनी है जो शरबत तो देती है, लेकिन शरबत से जो पैसा मिलता है, उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है।

Advertisement

रामदेव ने कहा था, “अगर आप वो शरबत पिएंगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे और पतंजलि का शरबत पिएंगे तो गुरुकुल बनेंगे, आचार्य कुलम बनेगा, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। इसलिए मैं कहता हूं ये 'शरबत जेहाद' है। जैसे 'लव जेहाद', 'वोट जेहाद' चल रहा है वैसे ही 'शरबत जेहाद' भी चल रहा है।”

Advertisement
Tags :