बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के 11 दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक इस हत्याकांड के मास्टरमाइंट का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इस हत्याकांड में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो हत्याकांड के मास्टर माइंड तक पहुंचने के लिए पुलीस ठोस सुबूत इकट्ठा करने में जुटी है।3 सेकंड और 2 गोलियां - ऐसे दिया गाया था तरसेम सिंह हत्याकांड को अंजाम28 मार्च को नानकमत्ता में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह अपने डेरे पर कुर्सी पर बैठे थे। तभी दो लोग एक बाइक पर सवार डेरे के अंदर आते दिखाई दिए। आस पास के लोगों ने इन दोनों लोगों को अंदर आते हुए देखा लेकिन किसी ने भी इनपर शक नहीं किया, पर आगे जो हुआ उसने सब का दिल दहला दिया।बाइक सवार बाबा तरसेम सिंह के पास पहुंचे और बाइक के पीछे बैठा शख्स एक लंबी 315 बोर की राइफल से बाबा तरसेम सिंह को गोली मार देता है। ये सब इतनी जल्दी होता है की डेरे में मौजूद कोई भी कुछ समझ नहीं पाता 3 सेकंड के अंदर बाबा तरसेम सिंह को 2 गोलियां लगती हैं। आनन फानन में डेरे के सेवादार बाबा तरसेम सिंह को लेकर जब तक खटीमा अस्पताल पहुंचते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने तक बाबा तरसेम सिंह की जान जा चुकी थी।खबर मिलते ही उधम सिंह नगर की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचती है। मामले की जांच के लिए 83 पुलिसकर्मियों की एसआईटी टीम गठित की गई थी जिसके बाद इस तेसम सिंह हत्याकांड मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में जो सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है उन सभी पर हत्या का षडयंत्र रचने, शार्प शूटरस को हथियार वग़ैरा उपलब्ध कराने का आरोप लगा है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई अन्य केस दर्ज है। एसएसपी डॉं. मंजूनाथ टीसी का कहना है हत्याकांड के मास्टर माइंट तक पहुंचने का पुलिस लगातार प्रयास कर रही है जिसके लिए सुबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। ठोस सुबूत मिलने के बाद आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि जो कोई भी तेरसेम सिंह हत्याकांड मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।