यूट्यूबर सौरभ जोशी के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर, उनसे मिलने पर लगी रोक, नोटिस चस्पा
यूट्यूबर सौरभ जोशी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनसे मिलने वालों की भीड़ जुटी रहती है। सुबह से लेकर शाम तक उनकी ओलिविया सोसायटी व इसके गेट पर लोग खड़े रहते है।
इससे वहां के लोग परेशान हो चुके हैं।
ऐसे में ओलिविया समिति ने अब सोसायटी के अंदर व गेट के बाहर सौरभ के किसी से भी मिलने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, बल्कि मुख्य गेट पर चेतावनी भरा नोटिस भी चस्पा कर दिया है।
जिसमें लिखा है कि 'सौरभ जोशी को सोसायटी के अंदर और गेट के बाहर किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। कृपया सौरभ जोशी से मिलने के लिए गार्ड से बहस न करें। यहां पर खड़े होकर अपना और हमारा कीमती समय बर्बाद न करें।'
बताया जा रहा है कि रोजाना सौरभ के व्लाग को देखकर उनसे मिलने के लिए कई राज्यों से लोग यहां पहुंच जाते हैं। अशांति के माहौल को देख सोसायटी ने सौरभ के किसी से भी मिलने पर आपत्ति जताई है।
बता दें कि सौरभ जोशी मूलरूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। यूट्यूब पर उनके 30 मिलियन फालोअर हैं। 1.8 हजार वीडियो वह यूट्यूब पर अपलोड कर चुके हैं। हर दिन उनका एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होता है, जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं।
29 नवंबर को सौरभ जोशी ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह अपने कमरे से साइकिल पर सवार होकर कालोनी के गेट के बाहर आ रहे हैं। यहां पर सोसायटी की ओर से लगे नोटिस को पकड़कर इसकी जानकारी दे रहे हैं।
उन्होंने अपने प्रशंसकों को संदेश दिया है, 'मैं अब चाहकर भी आपसे नहीं मिल सकता हूं। सोसायटी वालों को मेरी वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं।' उन्होंने माना कि उनकी वजह से सोसायटी वालों को दिक्कत होना ठीक नहीं है।