Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
नैनीताल, 06 अगस्त 2024 - पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी नैनीताल द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय हरिद्वार- बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ।
दो दिन चली इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में 128 प्रतिभागी थे। यह उत्तराखण्ड में 12 जिलों में स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालयों से आये थे।
प्रतियोगिता के निर्णायक दल में वरिष्ठ कोच जीवन सिंह बोरा, मुकेश जोशी, आदित्य कनवाल एवं राजेन्द्र सिंह राणा थे।
संकुल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कृष रावत अण्डर-14- टिहरी, गढ़वाल, अमन नेगी अण्डर-17 पौड़ी गढ़वाल, नवजोत अण्डर-19 उत्तरकाशी ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में लीशा अण्डर-14 चम्पावत, प्रेरणा अण्डर-17 उत्तरकाशी एवं अंजली श्रेत्री अण्डर 19 नैनीताल ने अपने वर्ग की बैडमिंटन स्पर्धा में प्रथम रही।
शतरंज प्रतियोगिता में समर सिंह अण्डर-14 उधमसिंह नगर, दिपांशु अण्डर-17 उधमसिंह नगर, एवं हिमांशु पाण्डे नैनीताल बालक वर्ग की स्पर्धा में प्रथम रहे।
बालिका वर्ग में साक्षी अण्डर-14 टिहरी, गढ़वाल आँचल अण्डर-17 टिहरी, गढ़वाल एवं रिया अण्डर-19 टिहरी, गढ़वाल शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम रही।
मंच संचालन सुनील कुमार पीजीटी (अंग्रेजी) ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य पूरन चन्द्र उपाध्याय थे।
उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, स्पोर्टस किट एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन कैसर अली शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं श्रीमती पप्पल चौधरी शारीरिक शिक्षा शिक्षिका ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रेमसागर टीजीटी विज्ञान एवं योगेश उपाध्याय ऑटोमोटिव शिक्षक ने अनूठा योगदान दिया।