अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

बागेश्वर उप चुनाव— 10 दौर की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2041 वोट से आगे

12:35 PM Sep 08, 2023 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक 10 राउंड की मतगणना हो चुकी है और भाजपा प्रत्याशी की बढ़त 2041 हो गयी है।जबकि नौ दौर की मतगणना के बाद वह 2261 वोट से आगे थी।

Advertisement

Advertisement

दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी। चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी। छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही थी, सातवे राउंड की मतगणना के बाद वह 1542 वोट से आगे थी। आठवे राउंड की मतगणना के बाद वह 2177 वोट से आगे थी, नवें राउंड की मतगणना के बाद वह 2261 वोट से आगे चल रही थी और अब 10 दौर की मतगणना के बाद पार्वती
दास अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 2041 वोट से आगे है।

Advertisement


अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 10 दौर की मतगणना में भाजपा की पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 2041 वोट से आगे चल रही है। नवें दौर की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास को 25094,कांग्रेस के बसंत कुमार को 23053,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 630,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 490,उपपा के भगवत कोहली को 209 मत मिले है। वही 968 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article