Bajaj Housing Finance IPO आने के पहले ही दिन हुआ पैसा डबल
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की धांसू लिस्टिंग
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ निवेशकों के लिए एक बेहद ही खास खबर लेकर आया है। बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल डॉट की एक रिपोर्ट के अनुसार 70 रुपये के शेयर का भाव बढ़कर 150 रुपये हो गया है, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन लगभग 114% का फायदा हो गया है। कंपनी के शेयरों ने फिलहाल तो जबरदस्त शुरुआत दे दी है लेकिन आगे उससे भी बड़ा सवाल ये है कि निवेशकों को अब करना क्या चाहिए?।
पायलट से बाबा बनने का सफर,विमान हादसे के बाद कपिल सिंह राजपूत बन गए पायलट बाबा
बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO की लिस्टिंग से निवेशकों की हुई चांदी, मिला तगड़ा मुनाफा
बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक ऐसी कंपनी है जो डिपॉजिट नहीं लेती और हाउसिंग लोन मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को रिकॉर्डतोड़ 3.15 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली थी। लेकिन शेयर एक्सचेंज और नेशनल एक्सचेंज इसके शेयर 150 रुपये के भाव पर ट्रेंड करने लगे। इससे निवेशकों को 114% का लिस्टिंग गेन हुआ है।
एक्सपर्ट्स की राय: क्या करें अब?
आनंद राठी शेयर्स के विशेषज्ञ नरेंद्र सोलंकी ने सलाह दी है कि अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं, तो इसे होल्ड पर रख सकते हैं। बताया कि इस समय कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। दूसरी ओर,राजेश अग्रवाल और वीएलए अंबाला विशेषज्ञों ने मुनाफा बुक करने की सलाह दी है, जैसे कि राजेश अग्रवाल और वीएलए अंबाला जैसे विशेषज्ञों ने जिन्होंने आधा मुनाफा निकालकर बाकी हिस्से को लॉन्ग टर्म के लिए रखने की सलाह दी है।
पहले ही दिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस
पहले ही दिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस के ₹6560 करोड़ के आईपीओ को 67.43 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। QIB का हिस्सा 222 गुना, NII का 43.98 गुना, और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.41 गुना भर गया। इससे यह साफ हो गया कि निवेशकों का इस कंपनी में जबरदस्त भरोसा है।
कंपनी कैसे करेंगी पैसो का इस्तेमाल ?
इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने में करेगी। इसके अलावा, शेयर बेचने वाली कंपनी बजाज फाइनेंस ने ऑफर फॉर सेल के तहत अपने शेयर बेचे, जिससे उन्हें भी अच्छा लाभ मिला है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की वित्तीय स्थिति
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थापना 2008 में हुई थी, और यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2022 में इसका मुनाफा 709.62 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 1,257.8 करोड़ रुपये हो गया। इस साल भी कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है, और यह आने वाले समय में भी मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है।