Almora:: लमगड़ा ब्लॉक के इस गाँव में आयोजनों में शराब पर बैन, पिलाने वालों का होगा बहिष्कार,ग्रामीणों के निर्णय की हो रही सराहना
अल्मोड़ा:: लमगड़ा विकास खंड के सत्यों गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमओं, आयोजनों और समारोहों में शराब पिलाने को प्रतिबंधित कर दिया है।
ऐसे में अपने आयोजनों और निमंत्रणों में शराब पिलाने वालों के निमंत्रण का बहिष्कार किया जाएगा।
गांव में हुई आम बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रशासक नीमा सतवाल ने की जिसमें गांव के अधिकांश महिला पुरुष उपस्थित रहे।
इस मौके पर एक संरक्षक समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष प्रधान (प्रशासक)नीमा सतवाल, उपाध्यक्ष सरपंच पुष्पा देवी, सचिव निवर्तमान बीडीसी सदस्य गीता आर्या, उपप्रधान अनीता देवी सहित लगभग 12 सदस्यों का चयन किया गया।
बैठक में शराब पिलाने जैसे विषय पर बहुत चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा में शुभ कार्यों, शाद्, विवाह, नामकरण, होली, जन्मदिन पार्टी के अलावा चुनाव चाहे पंचायती हो, विधान सभा या लोक सभा इसमें शराब परोसने या पिलाने वाले का पूर्ण रूप से विरोध किया जायेगा। यह भी तय किा गया कि जो व्यक्ति अपने घर पर भी शुभ कार्यों पर शराब परोसी जायेगी उसके निमंत्रण का बहिष्कार किया जायेगा।
इसके साथ ही गांव में बाहरी व्यक्तियो के जमीन लेने के बाद उनके पानी का कनैक्शन ग्राम वासियो की सप्लाई पाईप से नहीं देने की मांग की गई और अलग से कनेक्शन देने की बात कही गई।
बैठक में समिति के सक्रिय सदस्य हरीश सिंह, दीवा सतवाल, जसवन्त सिंह, बालम सिंह, विजय सिंह, राम सिंह, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह, नर सिंह, अनिल सिंह, बची सिंह, गोपाल सिंह, भगवत सिंह, सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे सभी ने एक स्वर में समिति को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही।