हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
दीवार पर टेप से चिपका हुआ केला 52 करोड़ रुपए में बिका  चीन के उद्यमी जस्टिन सन ने खरीदा

दीवार पर टेप से चिपका हुआ केला 52 करोड़ रुपए में बिका, चीन के उद्यमी जस्टिन सन ने खरीदा

01:08 PM Nov 22, 2024 IST | editor1
Advertisement

न्यूयॉर्क में स्थित सोथबी नीलामीघर में दीवार पर टेप से एक केले को टेप से चिपकाया गया था। जिसको चीन के उद्यमी जस्टिन सन ने 62 लाख डॉलर में खरीदा है। आर्टवर्क कहे जा रहे इस केले को इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है, जिसको कॉमेडियन नाम दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement


यह आर्टवर्क पहली बार 2019 में मियामी के आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया गया था, इसको 12 लाख डॉलर (उस समय लगभग 8.5 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। बीते बुधवार को ताजे केले के साथ इस आर्टवर्क को फिर से नीलामी के लिए पेश किया गया। इसकी खासियत यह है कि इसमें एक साधारण केला और डॉक्टर टेप का इस्तेमाल किया गया है। इस कलाकृति को बनाने वाले कैटेलन का कहना है कि यह आर्टवर्क समाज में हास्य और विडंबना को दर्शाता है। हालांकि, कई लोग इसे आर्ट के नाम पर मजाक मानते हैं और इसकी आलोचना भी करते हैं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार कॉमेडियन नामक 2019 की कलाकृति की नीलामी बोली 8 लाख डॉलर (करीब 6.75 करोड़ रुपये) से शुरू हुई और जल्दी ही शुरुआती अनुमानों से आगे निकल गई। विजयी बोली लगाने वाले चीन के उद्यमी जस्टिन सन ने कहा, यह महज केला नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करती है, जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को आपस में जोड़ती है।

Advertisement

Advertisement
×