हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
bank holiday  आज से पांच दिन तक रहेंगे बैंक बंद  पढ़ें यह खबर

Bank holiday: आज से पांच दिन तक रहेंगे बैंक बंद, पढ़ें यह खबर

11:58 AM Sep 14, 2024 IST | editor1
Advertisement

अगर आपका भी ज्यादातर बैंक का काम रहता है तो यह यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। जी हां…देशभर में बैंकों की छुट्टी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिस्ट के हिसाब से होती है। सितंबर के महीने में कुल 15 दिन दिन बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

आधा महीना करीब गुजर चुका है। अब हम शेष बचे दिनों की छुट्टी पर एक नजर डाल लेते हैं। महीने के नियमित रविवार के अवकाश के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार की भी छुट्टी शामिल की गई है। कुछ राज्यों में 14 से 18 सितंबर के बीच लगातार पांच दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है, हालांकि ऑनलाइन आप अपने काम कर सकेंगे।

Advertisement

Advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) लिस्ट पर नजर डालें तो, 14 से 18 सितंबर तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

14 सितंबर (शनिवार) को देशभर में महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी होगी।
-15 सितंबर (रविवार) को देशभर में नियमित अवकाश रहने वाला है।
-16 सितंबर (सोमवार) को बारवफात के चलते अहमदाबाद, बेंगलुरु, ऐजवाल, देहरादून, चेन्नई, इम्फाल, हैदराबाद और जम्मू में बैंकों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।
-17 सितंबर (मंगलवार) को मिलाद-उन-नबी के मौके पर बैंकों में छुट्टी होगी।
-18 सितंबर (बुधवार) को पंग-लहबसोल (Pang-Lhabsol) के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

देशभर में अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और दूसरे आयोजनों को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) छुट्टियों की लिस्ट तैयार करता है। यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के अनुसार होतीं हैं। देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी रहने पर भी आप ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज यूज करने में सक्षम होते हैं। बैंक के ATM की सर्विसेज भी कैश विड्रॉल के लिए ग्राहक इस्तेमाल करते हैं।

Advertisement
×