हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अपने बच्चों से परेशान होकर मां ने अपने ही बच्चों को जहर देकर मार डाला  बोली मैं इसने परेशान हो गई थी परिजनों के उड़े होश

अपने बच्चों से परेशान होकर मां ने अपने ही बच्चों को जहर देकर मार डाला, बोली मैं इसने परेशान हो गई थी,परिजनों के उड़े होश

01:02 PM Jan 03, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

राजस्थान के सिरोही जिले में सिरोही जिले के शिवगंज क्षेत्र में एक मां ने अपने सवा साल के दो जुड़वा बेटों को जहर दे दिया। जिसके बाद उसने खुद ने भी जहर गटक कर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना में पहले दोनों मासूमों की मौत हो गई और फिर उनकी मां ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मां अपने बच्चों से परेशान हो गई थी। इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।

Advertisement


पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना सिरोही जिले के शिवगंज थाना इलाके में बुधवार को हुई। जहां पर योगेश छींपा की पत्नी रेखा अपनी मां के पास रहती थी। वह पाली जिले के सेवाड़ी की रहने वाली थी। रेखा के सवा साल के दो जुड़वा बेटे पूर्वांश और पूर्वित थे। पति महाराष्ट्र में सिलाई का काम करता है। रेखा ने बुधवार को दोपहर में अपने दोनों बेटों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। बाद में खुद भी जहर खा लिया।

Advertisement
Advertisement


इससे तीनों की मौत हो गई। हत्या और आत्महत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह घटना होने के बाद जब रेखा तो अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने उसके बयान लिए।

Advertisement abhishek-joshi

इन बयानों में उसने बताया कि वह जुड़वा बेटों से परेशान हो गई थी। इसलिए उसने उनकी हत्या और खुद की आत्महत्या का फैसला कर लिया। अपनी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए रेखा ने बुधवार को दोपहर में अपनी मां को सामान लेने के लिए बाहर भेज दिया। बाद में पहले बच्चों को जहर दिया और फिर खुद खा लिया।मासूम बेटों की मौत खबर सुनकर उनके पिता का कलेजा फट गया।

Advertisement


रेखा की मां जब बाहर से वापस आई तो तीनों घर में बेहोश पड़े थे। यह देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। वह चिल्लाई तो आसपास के लोग आए।

बाद में तीनों को पाली जिले के सुमेरपुर स्थित महावीर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया और रेखा को भर्ती कर लिया।लेकिन बाद में देर शाम को इमरजेंसी वार्ड में रेखा की भी मौत हो गई।

Advertisement
Tags :
×