For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
प्रदेश स्तर पर छाए भीमल के बने उत्पाद शैंपू और साबुन कौशलम में जीआईसी दड़मियाँ तृतीय स्थान पर

प्रदेश स्तर पर छाए भीमल के बने उत्पाद शैंपू और साबुन कौशलम में जीआईसी दड़मियाँ तृतीय स्थान पर

11:54 AM May 26, 2025 IST | editor1
Advertisement

Advertisement

अल्मोड़ा:: एससीआरटी और उद्यम लर्निग फाउंडेशन के तहत राज्य स्तर की प्रतियोगिता बीते 23 मई को देहरादून में सम्पन्न हुई, जिसमें राज्य के 39 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

Advertisement


इसी प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज दड़मिया के बच्चों ने भीमल से बने साबुन, शैम्पू और रस्सी के उत्पादों का कौशलम के तहत प्रदर्शन किया, बच्चों के साथ मार्गदर्शक शिक्षक हेमवती नंदन जोशी ने देहरादून में प्रतिभाग किया, जिसमें अल्मोड़ा जिले से राजकीय इंटर कॉलेज दडमियाँ ने प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement


प्रदेश पर दडमियाँ विद्यालय के तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य संजय जोशी, अभिभावक शिक्षक समिति कमला बजेठा, विधालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गणेश सिह बजेठा,वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्य नाथ पाल, मनोज कुमार, गोपाल सिह बोरा,केशव दत्त जोशी, हरीश भंडारी, सुरेन्द्र कुमार, गिरीश चंद्र लोहनी, मनोज कुमार,मुन्नी टम्टा, मिनाक्षी साह, हेमा बोरा,मनीष पांडे, दीपा कैड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, किरण, प्रकाश सिह पपोला एवं समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जताई।

Advertisement
Advertisement
Tags :