Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज रेलवे, प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे की भूमि का सीमांकन किया। टीम के अतिक्रमण वाले क्षेत्र में पहुंचते ही विरोध शुरू हो गया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग कड़ाके की सर्दी के बीच ही सड़क पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने आस-पास के इलाकों को सील कर दिया। बताते चलें कि हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा गफूर बस्ती में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण करने के आदेश दिए थे।
वहीं, बनभूलपुरा आने वाले सभी रास्ते भी ब्लॉक कर दिए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमांकन का काम हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू किया जा रहा है और अगर जनता विरोध करेगी तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ेगी। उधर, विरोध के बच ही प्रशासन की टीम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीमांकन काम शुरू कर दिया है।