बड़ा हादसा ; एक गलती ने ले ली 6 दोस्तों की जान, सात लोग निकले थे सैर पर
देहरादून के कैंट क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया। जिसमें छह युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा ओएनजीसी चौक के समीप हुआ, जब तेज रफ्तार इनोवा कार पहले एक कंटेनर से और फिर पेड़ से जा टकराई। जिसमें सवार कुल 7 लोग सवार थे। मरने वाले सभी छात्र छात्राएं हैं।
जानकारी के अनुसार कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के निकट देर रात बड़ा हादसा हो गया। इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार कार किशननगर चौक से आ रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी।
हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं। मृतकों की पहचान गुनीत (उम्र 19 वर्ष, निवासी जीएमएस रोड), कुणाल (उम्र 23 वर्ष, निवासी राजेंद्र नगर, मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश), नव्या (उम्र 23 वर्ष, निवासी तिलक रोड), अतुल (उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड), कामाक्षी (उम्र 20 वर्ष, निवासी कांवली रोड), और ऋषभ जैन (उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड) के रूप में हुई है। एक की स्थिति नाजुक है।
इसके साथ ही हादसे में घायल हुए युवक का नाम सिद्धेश अग्रवाल है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है और वो राजपुर रोड निवासी हैं। पुलिस के अनुसार कार किशन नगर चौक से ओएनजीसी चौक की ओर जा रही थी। रास्ते में कार तेज गति से कंटेनर से टकराई, जिससे कार का बोनट कंटेनर में फंस गया। इसके बाद कार लगभग 100 मीटर दूर एक पेड़ से जाकर टकरा गई।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को अपनी हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्र-छात्राओं के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा।
कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं। पुलिस के अनुसार सभी लड़के लड़कियां कार से घूमने निकले थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। सड़क पर गाड़ियों की तेज रफ्तार और सावधानी न बरतने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि ऐसे दुखद हादसों से बचा जा सके।