For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ट्रेन में बड़ा धमाका  मची अफरा तफरी  मची भगदड़  कई लोग घायल

ट्रेन में बड़ा धमाका: मची अफरा तफरी, मची भगदड़, कई लोग घायल

11:30 AM Oct 29, 2024 IST | editor1
Advertisement

हरियाणा रोहतक से चली एक ट्रेन में अचानक धमाका हो गया। यह धमाका बीच रास्ते में हुआ है। बताया जा रहा है कि 4 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन सापंला से निकली, तभी यह धमाका हुआ। इस घटना में चार सवारियां झुलस गईं।

Advertisement

Advertisement


धमाके के बाद भगदड़ मच गई। सवारियां रेल से कूदने लगीं। इस दौरान चार यात्री भी घायल हो गए । सभी को उपचार के लिए सांपला लाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि गंधक पोटाश की वजह से यह हादसा हुआ है।

Advertisement


उस समय रेल में सफर कर रही सवारियों का कहना है कि वह रोहतक रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ जाने के लिए निकले थे। ट्रेन 4 बजकर 20 मिनट पर सांपाल रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ के लिए चली, तभी अचानक एक धमाका हुआ। जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई।

Advertisement

धमाके की आवाज के साथ ही उसमें बैठी सवारियों में भगदड़ देखी गई। इस दौरान रेलगाड़ी से कूदने के कारण चार सवारियां घायल हो गईं। धमाके के कारण ट्रेन में आग लग गई। इस दौरान करीब चार सवारियों के हाथ पांव में चोटें आईं यह बुरी तरह झुलस गईं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डिब्बे में जब आग लगी तो हम रेल में अपनी-अपनी सीटों पर बैठे हुए थे सीट के ऊपर कुछ सामान रखा था। इसमें दिवाली पर बेचने के लिए गंधक, पोटाश उसको बजाने के लिए लोहे के औजार रखे हुए थे। तभी अचानक उसमें आग लग जाती है। इसके बाद ये हादसा हो गया।

Advertisement