For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी  त्योहारी सीजन में महंगाई बिगाड़ सकती है बजट

सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी, त्योहारी सीजन में महंगाई बिगाड़ सकती है बजट

11:22 AM Oct 22, 2024 IST | editor1

दिवाली के अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। दिवाली के समय लोग घरों में नई नई डिश बनाते है। लेकिन इस दिवाली आपके जेब पर असर दिखाई देगा। आम लोगों के घरों का बजट हिल सकता है, क्योंकि खाने-पीने की चीजों में महंगी हो गई है।

Advertisement

Advertisement

इस दौरान सब्जियां मंडियों से लेकर ऑनलाइन हर जगह महंगी मिल रही है। तो आइये जानते हैं कि कौन-कौन सी सब्जियां इस साल सबसे अधिक महंगी है किनके दाम आसमान छू रहे हैं।

Advertisement

प्याज की कीमतें 70 से 80 रुपये प्रति किलो हो गई हैं। टमाटर 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। आलू के दाम भी 40 से 50 रुपये किलो बिक रहे हैं। सब्जियों की बढ़ती कीमतें आम ग्राहकों को परेशान कर रही है।

आपको अगर लग रहा है कि ऑनलाइन सब्जी मंगवाना सस्ता पड़ेगा तो आप गलत है। आपको यहां भी सब्जियां महंगी मिलेंगी। उदाहरण के तौर पर समझाएं तो टमाटर 120 रुपये प्रति किलो आलू 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। बीन्स की कीमत भी 180 रुपये प्रति किलो हो गई है। भिंडी 90 रुपये किलो तो फूलगोभी 100 रुपये किलो बिक रही है। लहसुन की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। लहसुन 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सरकारी स्तर पर सब्जियों के आधिकारिक दाम देखने को मिल रहें है। वेबसाइट पर अलग-अलग शहर में सब्जियों की कीमतों की तुलना पिछले साल की सब्जियों की कीमतों से तुलना की गई है। आप वहां देखेंगे तो समझ आएगा कि आलू-प्याज टमाटर जैसी सब्जियों की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

यहां हम आपको बताते है दिल्ली के सब्जियों की कीमत
आलू के दाम- 33 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 28 रुपये प्रति किलो
प्याज के दाम- 60 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 40 रुपये प्रति किलो
टमाटर के दाम- 92 रुपये प्रति किलो, साल भर पहले- 32 रुपये प्रति किलो

Advertisement
×