करोड़ों देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नहीं देना पड़ेगा बिजली का बिल
सरकार देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए फैसले लेते है। वही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई घोषणाओं को तेजी से अमल में लाया जा रहा है। सरकार के फैसले के मुताबिक देश के करोड़ों लोगों को बिजली के बिल से मुक्ति मिल जाएगी।
सरकार ने 300 यूनिट बिजली फ्री करके ऐसे लोगों को संजीवनी देने का काम किया है। आपको बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाना होता है। जिसके बाद उस घर की 300 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी जाती है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत फरवरी 2023 में की थी। इस योजना के तहत सभी परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी। इस योजना के माध्यम से देश में 1 करोड़ परिवारों में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य रखा गया।
जिसे बाद में बढ़ाने के लिए भी कहा गया था। योजना के तहत कुछ शर्तों के आधार पर पात्र व्यक्ति के घर सोलर पैनल सरकार की से लगाया जाता है। जिसके बाद उसके घर की 300 यूनिट बिजली पूरी तरह फ्री कर दी जाती है। साथ ही अन्य उत्तपन बिजली का उपयोग सरकार किसी के लिए करती है।
आपको बता दें कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है। साथ ही घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं, आपके पास आधार कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो), पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए। इन सभी डॉक्यूमेंट्स को लेने के बाद आप https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.इसके होम पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं…