जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: 601 रुपये में सालभर का अनलिमिटेड 5जी डेटा
11:58 AM Dec 27, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
अगर आप Reliance Jio यूजर हैं, तो मुकेश अंबानी की कंपनी ने आपके लिए शानदार प्लान पेश किया है। जियो ने 601 रुपये में एक खास रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा की सुविधा मिलेगी।
Advertisement
601 रुपये वाले प्लान के फायदे
- अनलिमिटेड 5जी डेटा: इस प्लान के तहत आपको 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे, जिनसे आप सालभर अनलिमिटेड 5जी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वाउचर की वैधता: हर वाउचर अधिकतम 30 दिनों के लिए वैध रहेगा। अगर आपके मौजूदा प्लान की वैधता 28 दिनों की है, तो वाउचर भी उसी अवधि तक सक्रिय रहेगा।
- गिफ्ट ऑप्शन: आप इस प्लान को अपने लिए या किसी और को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
इस प्लान का इस्तेमाल कैसे करें?
601 रुपये वाले इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपके नंबर पर पहले से एक एक्टिव जियो रिचार्ज प्लान होना जरूरी है, जो प्रतिदिन कम से कम 1.5 जीबी डेटा ऑफर करता हो।
Advertisement
- यह प्लान 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये और इससे ऊपर के डेटा प्लान्स के साथ काम करेगा।
- ध्यान रखें, अगर आपके नंबर पर 1 जीबी प्रतिदिन डेटा वाला प्लान या 1899 रुपये वाला एनुअल प्लान है, तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
वाउचर कैसे रिडीम करें?
601 रुपये का रिचार्ज करने के बाद आपको माय जियो ऐप में 12 अपग्रेड वाउचर दिखाई देंगे। हर वाउचर को एक-एक कर रिडीम करना होगा।
Advertisement
क्या ध्यान रखें?
- यह प्लान सिर्फ 5जी डेटा के लिए है, इसलिए आपके इलाके में 5जी नेटवर्क उपलब्ध होना चाहिए।
- वाउचर की वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता पर निर्भर करेगी।
अगर आप जियो के 5जी डेटा का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं और सस्ते में अनलिमिटेड इंटरनेट चाहिए, तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement