हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
दिवाली में पटाखे फोड़ने वालों के लिए बड़ी खबर  बेचने पर लगी रोक

दिवाली में पटाखे फोड़ने वालों के लिए बड़ी खबर, बेचने पर लगी रोक

12:06 PM Sep 10, 2024 IST | editor1
Advertisement

दीपावली अब नजदीक ही है। जिसके नजदीक आते ही लोगों के मन में पटाखे, नए कपड़े और मिठाई का खयाल आने लगता है। लेकिन इस बार भी दिल्ली पटाखों की बिक्री, उत्पादन और स्टोरेज पर रोक लगाई गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी बैन रहेगा। ये बैन 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।

Advertisement

सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये जानकारी दी है। गोपाय राय का कहना है कि इस बैन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग साथ मिलकर काम करेंगे।

Advertisement

गोपाल राय ने बताया कि इस फैसले के सफल क्रियान्वय के लिए सरकार द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि हर साल दिवाली के आस-पास दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है और लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है। ऐसे में पटाखों पर बैन लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेगा और जनता को भी सांस लेने में होने वाली परेशानी कम होगी।

हालांकि सरकार के लिए पटाखों पर रोक लगाना एक बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि बैन के बावजूद कुछ लोग पटाखे फोड़ने से बाज नहीं आते और ब्लैक में धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री होती है। दिवाली पर प्रदूषण इस हद तक बढ़ जाता है कि सांस लेने में तकलीफ के अलावा आंखों में भी चुभन होने लगती है।

Advertisement
×