Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
दिल्ली। बीते 4 जून 2024 को भारतीय शेयर बाजार में दर्ज गिरावट पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे जिसका जवाब देते हुए भाजपा की ओर से पीयूष गोयल ने पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पूरी दुनिया, भारत को सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में स्वीकार रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और वह निवेशकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीयूष गोयल ने कहा कि कहा कि विदेशी निवेशकों ने ऊंची कीमतों पर खरीदारी की और कम कीमत पर बेचा और भारतीय निवेशकों ने ऊंची कीमत पर बेचा और कम कीमत पर खरीदा इस प्रकार, भारतीय निवेशकों ने इस अवधि में भी लाभ कमाया है। कहा कि मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव चलता रहता है।