Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
बागेश्वर उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोट से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी पहले दो राउंड में आगे थे लेकिन बाद में वह पिछड़ते चले गए। तीसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी ने 1 वोट से बढ़त ले ली थी और इसके बाद से बढ़त का अंतर लगातार बढ़ता ही रहा।
हर राउंड में यह रहा हाल
पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने 754 मतों से लीड ले ली थी। कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2945, भाजपा की पार्वती दास को 2191,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन देव को 52,समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद को 27,उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली को 10 वोट मिले।
दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी। चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी। छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही थी,सातवे राउंड की मतगणना के बाद वह 1542 वोट से आगे थी।आठवे राउंड की मतगणना के बाद वह 2177 वोट से आगे थी,नवें राउंड की मतगणना के बाद वह 2261 वोट से आगे चल रही थी।
10 दौर की मतगणना के बाद पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 2041 वोट से आगे थी,11वें राउंड के बाद वह 2259 वोट से आगे चल रही थी जबकि 12 राउंड के बाद पार्वती दास 2357 मतो से आगे थी। 13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2726 वोट से आगे थी। 13 दौर की मतगणना के बाद पार्वती दास को 31411 मत जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 28685 मत प्राप्त हुए थे। 14वें और अंतिम राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी 33247 वोट लेकर विजयी घोषित की गई। उन्होंने 2405 मतों के अंतर से कांग्रेस के बसंत कुमार को पराजित किया।बसंत कुमार को 30842 मत मिले। उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 716,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 580,उपपा के भगवत कोहली को 248 मत मिले है।वही 1125 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है